क्लाइस्टर्स पेट की चोट के कारण अमेरिकी ओपन की तैयारियों के टूर्नामेंट से हटीं

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 09:42 AM (IST)

 

न्यूयार्क: चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता किम क्लाइस्टर्स ने पेट की चोट के कारण शुक्रवार को वेस्टर्न एंड सदर्न टेनिस ओपन से हटने का फैसला किया। वह अमेरिकी ओपन से पहले कुछ आराम करना चाहती हैं। बेल्जियम की 37 साल की यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम की सदस्य हैं।

इस साल उन्होंने संन्यास से वापसी की। अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से शुरू हो रहा है और 2012 में फ्लशिंग मिडोज में खेलने के बाद यह उनका पहला ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट होगा। वह तब दूसरे दौर में हार गयी थीं। अमेरिकी ओपन की तैयारियों के लिये वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन शनिवार से न्यूयार्क में शुरू हो रहा है।

neel