टेस्ट के 2 टियर फार्मूले पर भावुक हुए क्लाइव लॉयड, बोले- अब हमें मदद नहीं मिल रही
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 08:02 PM (IST)
खेल डैस्क : वेस्टइंडीज के महान क्लाइव लॉयड टेस्ट क्रिकेट के 2 टियर फार्मूला से "परेशान" हैं। उनका मानना है कि कमजोर टीमें को मजबूत टीमों के खिलाफ ज्यादा मुकाबले देने चाहिएं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट को दो डिवीजनों में विभाजित करने के लिए बातचीत कर रहे हैं ताकि क्रिकेट के "बिग थ्री" एक-दूसरे के साथ अधिक बार खेलें। रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भारतीय अध्यक्ष जय शाह इस महीने ऑस्ट्रेलियाई और अंग्रेजी बोर्ड के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।
लॉयड का मानना है कि यह फैसला वेस्ट इंडीज जैसी टीमों के लिए विनाशकारी हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह उन सभी देशों के लिए भयानक होगा जिन्होंने टेस्ट दर्जा पाने के लिए इतनी मेहनत की। अब वे निचले वर्ग में आपस में खेलेंगे। वे शीर्ष पर कैसे पहुंचेंगे? जब आप बेहतर टीमों के खिलाफ खेलेंगे। टेस्ट क्रिकेट दुनिया भर में टी20 लीगों की लोकप्रियता के कारण जूझती नजर आ रही है। बीते दिनों भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस फार्मूला को अच्छे बताया था। उन्होंने कहा था कि शीर्ष टीमें अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं, इसलिए प्रतिस्पर्धा होती है। आप प्रतियोगिताएं चाहते हैं। इसलिए यह एक अच्छा फैसला है।
बहरहाल, लॉयड ने चेतावनी दी कि फंडिंग में इसी गिरावट के साथ निचले स्तर पर भेजे जाने से वेस्ट इंडीज टीम का विघटन हो सकता है, जो 15 द्वीप देशों के खिलाड़ियों से बनी है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वीपों को एक साथ खेलना होगा। हम वर्षों से ऐसा कर रहे हैं। जबकि क्रिकेट का दीवाना भारत खेल के वित्तीय इंजन के रूप में उभरा है। लॉयड ने याद किया कि कैसे वेस्टइंडीज ने खेल के विकास में योगदान दिया था, जिसमें 1970 के दशक में इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अपने खिलाड़ियों को उधार देना भी शामिल था। लेकिन अब हम उस स्थिति में हैं जहां हमें मदद की जरूरत है, और हमें वह नहीं मिल पा रही है।