ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारतीय महिला टीम के बदले जाएंगे कोच और ट्रेनर

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षण कोच अभय शर्मा ने आस्ट्रेलिया दौरे से पहले बेंगलुरू में जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में प्रवेश नहीं किया है तथा उनका और ट्रेनर नरेश रामदास का बदला जाना तय है। अभय शर्मा की इंग्लैंड दौरे में खिलाड़ियों ने भी प्रशंसा की थी लेकिन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के सहयोगी स्टाफ शामिल इस पूर्व क्रिकेटर ने मंगलवार की शाम को बायो बबल में प्रवेश नहीं किया जिससे खिलाड़ी भी हैरान हैं। 

ब्रिटेन दौरे पर गये सहयोगी स्टाफ में से पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज शिवसुंदर दास ने अपना पद बरकरार रखा है जबकि मुख्य कोच रमेश पोवार गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सीनियर अधिकारी ने  कहा कि नए क्षेत्ररक्षण कोच और ट्रेनर के नामों को जल्द ही मंजूरी दी जाएगी। शर्मा ब्रिटेन दौरे से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान भी टीम के क्षेत्ररक्षण कोच थे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News