कोच नसीरुद्दीन शाह ने हल की थी देवदत्त पड्डीकल की सबसे बड़ी प्रॉब्लम, तभी बने स्टार

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 08:19 PM (IST)

नई दिल्ली : आईपीएल के अपने पहले मैच में ही आरसीबी की ओर से शानदार प्रदर्शन करने वाले देवदत्त पड्डीकल जब युवा अवस्था में थे तो अक्सर उन्हें बैट की ग्रिप को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ता था। केरला के एडपल में जन्मे देवदत्त जिस घर से आते हैं उसमें वह तेजी से कद निकालने वाले पहले बच्चे थे। वह जब स्कूल में पहुंचे तो प्रदर्शन में निरंतरता न रख पाने के कारण परेशान रहते थे। आखिर उनकी इस समस्या को उनके कोच मोहम्मद नसीरुद्दीन ने हल किया।

नसीरुद्दीन ने पाया कि देवदत्त को सबसे बड़ी प्रॉब्लम बैट पकडऩे में आ रही है। क्योंकि देवदत्त का कद लंबा था ऐसे में उन्होंने देवदत्त को लंबे हैंडल वाले कस्टमाइज बल्ले से खेलने को कहा। उनका मानना था कि बच्चा बढ़ा होता जाता है जबकि बैट का साइज वही रहता है। ऐसे में देवदत्त अगर इसे बदलेगा तो यह काम आएगा। 

नसीरुद्दीन का यह आइडिया चल गया। इसके बाद देवदत्त नहीं रुके। उन्होंने विजय हजारे में 609 रन तो सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 में 580 रन बनाकर खूब चर्चा बटोरी। देवदत्त मैनचेस्टर यूनाइटेड के जोरदार प्रशंसक हैं। देवदत्त जब तीन साल के थे तब वह फुटबॉल को बेहद पसंद किया करते थे। लेकिन धीरे-धीरे वह प्लास्टिक के बल्ले तक पहुंच गए। परिवार वाले इसलिए हैरान थे क्योंकि उनके घर में सभी दाएं हाथ से काम करते थे जबकि देवदत्त बाएं हाथ से काम करता था। देवदत्त इसके बाद सुबह 6 बजे से 9 बजे मैदान पर रहता था। 

नसीरुद्दीन का प्रदर्शन 
फस्र्ट क्लास : 15 मैच, 907 रन, 34.88 औसत, 10 अर्धशतक
लिस्ट ए : 13 मैच, 650 रन, 59.09 औसत, 5 अर्धशतक
टी-20 : 12 मैच, 580 रन, 64.44 औसत, 5 अर्धशतक

Jasmeet