विंडीज कोच ने की विराट की जमकर तारीफ, कहा- कोहली की तरह खिलाड़ी करें कड़ी मेहनत

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 04:42 PM (IST)

चेन्नई: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम सहायक कोच रोडी एस्टविक ने विराट कोहली को ‘पैमाना' बताते हुए कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए उनकी टीम के सभी खिलाड़ियों को भारतीय कप्तान की तरह कड़ी मेहनत करनी चाहिए। रविवार से शुरु हो रहे तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से पहले एस्टविक ने कहा कि शिमरोन हेटमेयर और निकोलस पूरन जैसे टीम के युवा खिलाड़ियों को विरोधी कप्तान कोहली से सीख लेनी चाहिए। 

PunjabKesari
रोडी एस्टविक ने कहा, ‘टीम में हेटमेयर, पूरन और होप जैसे खिलाड़ियों के होने से यह हमारे लिए रोमांचक समय है। हमें ऐसे युवा बल्लेबाज मिले हैं, जो बेहतर प्रगति कर रहे हैं। अहम बात हालांकि यह है कि आप कड़ी मेहनत करने के लिए कैसे तैयार होते हैं। आपको विराट कोहली में एक पैमाना मिला है। वह ऐसा खिलाड़ी है जो जिम में काफी मेहनत करते हैं।' उन्होंने कहा, ‘उनसे काफी खिलाड़ी सीख सकते हैं। तभी हमारे लिए मौका होगा। कड़ी मेहनत के बिना सफलता नहीं मिलेगी। कड़ी मेहनत कई बार उबाऊ होता है लेकिन इससे आपको सफलता मिलेगी। एक बार जब वे काम करना शुरू करेंगे और इस प्रक्रिया से जूझेंगे तब उनके पास मौका होगा।'

एस्टविक ने आगे कहा, वेस्टइंडीज ने टी20 श्रृंखला में भारत से अंतर को कम करने के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘हम टी20 में अपने प्रदर्शन से खुश है। इन दोनों टीमों ने जब वेस्टइंडीज में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली थी तब काफी अंतर था। हम खुश है कि उस अंतर का कम (टी20 में) कर पाये और उम्मीद है कि 50 ओवर के प्रारूप में भी ऐसा ही होगा।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News