ऋषभ पंत के शाॅट सिलेक्शन पर कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कही ये बात

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 10:49 AM (IST)

धर्मशाला: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) वेस्टइंडीज दौरे पर की गई गल्तियों को दोहराते रहेंगे तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। शास्त्री ने सीधे तौर पर कुछ कहने से बचते हुए कहा कि इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर निराश किया। ऋषभ पंत एक एकदिवसीय मुकाबले में पहली गेंद पर आउट हो गए थे। 

ऋषभ पंत शाॅट सिलेक्शन


मुख्य कोच ने कहा, ‘हम इस बार उसे छोड़ रहे हैं। ऋषभ पंत त्रिनिदाद में पहली गेंद पर जिस तरह का शाट खेल कर आउट हुए थे अगर इसे दोहराते हैं तो उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा। कौशल हो या ना हो आपको इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए।' शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘यह बिल्कुल सामान्य है। खुद को निराश करना तो छोड़िये आप टीम को भी निराश कर रहे हैं। जब क्रीज पर आपके साथ कप्तान मौजूद हो और आप लक्ष्य का पीछा कर रहे हो तो आपको समझदारी से क्रिकेट खेलना होता है।' शास्त्री ने कहा कि ऋषभ पंत की काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता लेकिन अगर वह शाट चयन और सही निर्णय लेने में सुधार करे तो उन्हें रोकना आसान नहीं होगा। 

neel