बुमराह की चोट पर कोच शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी, बताया कितने जरूरी है टीम के लिए

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 01:15 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम को कई अहम मैच जीताने वाले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे है। वही बुमराह को कमर के निचले हिस्से में मामूली स्ट्रैस फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन अभी तक यह नहीं कहा जा सकता कि वह कितने समय के लिए टीम से बाहर रहेंगे। ऐसे में टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि बुमराह के फ्रैक्चर को लेकर टीम काफी कसंर्न हैं क्योंकि वह कीमती खिलाड़ी है। 


एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'हम बुमराह के फ्रैक्चर को लेकर काफी कसंर्न हैं क्योंकि वह कीमती है, विशेष है, अलग है, और एक मैच विनर खिलाड़ी हैं।' 'फिलहाल वे इस पर राय ले रहे हैं कि क्या उन्हें सर्जरी की जरूरत है। हमें उसके वर्कलोड के लिए सावधान रहना होगा क्योंकि वह तीनों फॉर्मेट खेलता है'।


आपको बता दें कि जहां तक बुमराह का सवाल है तो उनकी चोट को इसलिए भी गंभीरता से लेना जरूरी है क्योंकि वो बेहद ही कम समय में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी बन चुके हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उनके बिना चैंपियन बनना भारतीय टीम के लिए बेहद मुश्किल हो सकता है।

neel