टेस्ट में भारत के नम्बर 1 बनने पर गदगद हुए कोच शास्त्री, बोले- टीम ने हर बाधाओं को किया पार

punjabkesari.in Friday, May 14, 2021 - 12:54 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग का वार्षिक अपडेट जारी हो गया है और भारत पहले स्थान पर बना हुआ है। गुरूवार को जारी की गई रैंकिंग भारत कुल 121 अंक लेकर शीर्ष पर रहा। इस पर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच काफी खुश हैं और खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि टीम ने हर बाधाओं को पार किया। 

शास्त्री ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस भारतीय टीम ने नंबर-1 टीम बनने के लिए दृढ़ संकल्प और अटूट फोकस दिखाया है। यह कुछ ऐसा है, जो लड़कों ने ईमानदारी से कमाया है। उन्होंने लिखा, बीच में ही नियम बदले, लेकिन टीम ने हर बाधाओं को पार किया। मेरे लड़कों ने मुश्किल समय में कड़ा क्रिकेट खेला। इस बिंदास क्रिकेटरों पर मुझे बहुत ज्यादा गर्व है।' 

गौर हो कि टेस्ट क्रिकेट में नम्बर वन बनी भारत के 121 अंक हैं जबकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ खेलने जा रही न्यूजीलैंड 120 अंक के साथ दूसरे नम्बर पर है। भारत ने पिछले साल आस्ट्रेलिया को 2-1 और इस साल इंग्लैंड को 3-1 से हराया। इंग्लैंड 109 रेटिंग अंक लेकर तीसरे और आस्ट्रेलिया उससे एक अंक पीछे चौथे स्थान पर है। 

Content Writer

Sanjeev