सीरीज जीतने के बाद कोच रवि शास्त्री ने की गेंदबाजों की जमकर तारीफ, कही यह खास बातें

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 03:12 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया ने रविवार को पिंक बॉल ऐतिहासिक टेस्ट में टेस्ट में विराट जीत दर्ज करते हुए बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर दिया है। कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए दूसरे व गुलाबी टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को महज तीसरे ही दिन में पारी और 46 रन से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। ऐसे में टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने गेंदबाजों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की।

PunjabKesari
सीरीज जीतने के बाद कोच रवि शास्त्री ने कहा, 'हम एक यूनिट के रूप में गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसे प्रोफेशनल तरीके से इन गेंदबाजों को गेंदबाजी करते हुए देख रहे हैं। उन्होंने पिछले 15 महीनों में विदेश में बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली है और यहीं से वो सीखे हैं। अनुशानसन और भूख….। वे जानते हैं कि वे यकिनन दुनिया में सबसे अच्छी साइड हैं। वे कुछ समय के लिए रहे हैं और वो जानते हैं कि कोई छोड़ा रास्ता नहीं है। वो जानते हैं कि एक व्यक्ति से नहीं जीता जाता। जब आपके पास इस तरह की भीड़ होती है तो उनसे फीस ली जाती है।'

PunjabKesari
शास्त्री ने आगे कहा, '(बांग्लादेश) जोखिम उठाने की जरूरत है, वे अपने देश में बहुत मजबूत हैं लेकिन जब वो टूर करते हैं तो सीखने की जरूरत है। जितना ज्यादा एक्सपोजर होगा उतना ही बेहतर होगा। विदेशों में अपने पेस अटैक में उन्हें और भी मजबूती की जरूरत है। अगर उनके पास ऐसा है तो वे बेहतर प्रतिस्पर्धी हो सकते हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News