कोको गॉफ को हुआ कोरोना वायरस, ओलंपिक में नहीं खेलेगी

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 10:35 AM (IST)

तोक्यो : अमरीका की टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ का कोरोना वायरस के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और वह तोक्यो ओलंपिक से हट गई हैं। गॉफ ने ट्वीट किया, ‘मैं इस समाचार को साझा करते हुए बेहद निराश हूं कि मुझे कोविड पॉजिटिव पाया गया है और मैं तोक्यो में ओलंपिक खेलों में नहीं खेल पाऊंगी।' 

उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक में अमरीका का प्रतिनिधित्व करना मेरा सपना रहा है और उम्मीद है कि भविष्य में मुझे इसके मौके मिलेंगे।' गॉफ इस महीने के शुरू में विंबलडन के चौथे दौर तक पहुंची थी जहां उन्हें एंजलिक कर्बर ने 6-4, 6-4 से हराया था। 17 वर्षीय गॉफ डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 25वें स्थान पर हैं। तोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे और 8 अगस्त को उनका समापन होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News