कोको गॉफ ने जीता WTA फाइनल्स एकल का खिताब, चीन की झेंग किनवेन को हराया

punjabkesari.in Sunday, Nov 10, 2024 - 05:49 PM (IST)

रियाद : विश्व की नंबर तीन अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने चीन की झेंग किनवेन को महिला एकल स्पर्धा में हराकर डब्ल्यूटीए फाइनल्स का खिताब जीता। शनिवार को सऊदी अरब के रियाद में खेले गये मुकाबले में कोको गॉफ ने ओलंपिक चैंपियन झेंग किनवेन को 3-6, 6-4, 7-6 से हराकर अपना पहला डब्ल्यूटीए फाइनल्स खिताब अपने नाम किया। 

यह उनके करियर का पहला साल का आखिरी चैंपियनशिप खिताब है। गॉफ ने मैच की शुरुआत में झेंग थोड़ी घबराहट फायदा उठाते हुए शुरुआती गेम में चीन की स्टार खिलाड़ी की सर्विस तोड़ने का प्रयास किया था। लेकिन झेंग ने लय हासिल की और उसने आठवें गेम में गॉफ की सर्विस तोड़ी और फिर अगले गेम में सर्विस बचाकर पहला सेट 6-3 से जीता। 

दूसरे और तीसरे सेट में गॉफ संघर्षपूर्ण वापसी की और हार बाधा को पार करते हुए अपने करियर का नौवां डब्ल्यूटीए टूर एकल खिताब जीता। गॉफ ने दूसरा सेट 6-4 और तीसरा सेट करीबी संघर्ष में 7-6 से जीता। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News