प्रतिबंध हटने के बावजूद ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगे कोलमैन

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 04:36 PM (IST)

लुसोन : अमेरिका के सौ मीटर के विश्व चैंपियन फर्राटा धावक क्रिस्टियन कोलमैन तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे क्योंकि डोप परीक्षण नहीं देने के कारण लगे प्रतिबंध को हटाने को लेकर उनकी अपील को शुक्रवार को नकार दिया गया। खेल पंचाट (कैस) ने हालांकि 100 मीटर विश्व चैंपियन कोलमैन के प्रतिबंध को दो साल से घटाकर 18 महीने का कर दिया लेकिन यह प्रतिबंध नवंबर में खत्म होगा जबकि ओलंपिक इससे तीन महीने पहले ही हो जाएंगे।

तीन जजों के पैनल ने कहा कि इन हालात में 18 महीने की सजा उचित होगी लेकिन एक साल के समय में तीन बार परीक्षण के लिए नहीं पहुंचने के दौरान एक बार पूरी तरह से कोलमैन की गलती नहीं थी। कोलमैन पर ट्रैक एवं फील्ड की इंटीग्रिटी यूनिट ने दो साल का प्रतिबंध लगाया था जिसे इस अमेरिकी धावक ने चुनौती दी थी। कोलमैन ने हालांकि 2022 के पूरे सत्र में हिस्सा लेने की स्वीकृति होगी जिसमें विश्व चैंपियनशिप भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News