राष्ट्रमंडल खेल 2022 : स्पीकर छत से गिरा, कुश्ती मुकाबले रूके

punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 06:13 PM (IST)

बर्मिंघम : राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों के लिए एक शर्मसार होने वाली घटना में एक स्पीकर के छत से गिरने के कारण पहले सत्र के कुछ ही मिनट बाद कुश्ती मुकाबले रोक दिए गए और दर्शकों को हॉल से निकलने के लिये कह दिया गया। केवल 5 कुश्ती के मुकाबले ही पूरे हुए थे कि एक स्पीकर कुश्ती के मैट चेयरमैन के करीब गिर गया जिससे कुश्ती स्पर्धाओं के शुरूआती दिन ‘केवेंट्री स्टेडियम और एरीना’ में सुरक्षा का मुद्दा खड़ा हो गया है। यह घटना भारत के दीपक पूनिया का मुकाबला खत्म होने के तुरंत बाद हुई।

पूनिया ने 86 किग्रा वर्ग का शुरूआती मुकाबला जीत लिया था। वहां इकट्ठे हुए दर्शकों को जगह खाली करने को कह दिया गया और आयोजकों ने पूरी जांच का आदेश दिया जिससे सत्र दोबारा शुरू करने का समय (स्थानीय समयानुसार) 12:45 रखा गया। एक कोच ने कहा- हम सभी सुरक्षित हैं, वे किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी तरह जांच कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News