राष्ट्रमंडल खेल : टेबल टेनिस में शरत कमल ने जीता गोल्ड मेडल, कुल पदकों की संख्या हुई 60

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 07:06 PM (IST)

बर्मिंघम : भारत के अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुष एकल स्पर्धा के फाइनल में सोमवार को यहां इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4 -1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले इस स्पर्धा का कांस्य साथियान ज्ञानशेखर ने जीता। भारत ने 22 गोल्ड, 15 सिल्व और 23 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 60 पदक अपने नाम कर लिए हैं। 

शानदार लय में चल रहे 40 साल के शरत ने उम्र को धता बताते हुए रैंकिंग में अपने से बेहतर खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 से जीत दर्ज की। शरत की विश्व रैंकिंग 39वीं है जबकि पिचफोर्ड 20वें स्थान पर काबिज हैं। शरत 2006 में मेलबर्न खेलों में फाइनल में पहुंचे थे और स्वर्ण पदक जीता था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News