महिला इंडिया गोल्फ ओपन में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के बीच मुकाबला

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 08:12 PM (IST)

गुरुग्राम : घरेलू पेशेवर गोल्फ टूर के आर्डर ऑफ मेरिट में जगह बनाने वाली नौ शीर्ष गोल्फरों को यहां तीन से छह अक्टूबर तक खेले जाने वाले हीरो महिला इंडिया गोल्फ ओपन में जगह मिली है। इस टूर्नामेंट की इनामी राशि 5 लाख डालर है जिसमें से विजेता को 75 हजार डालर मिलेंगे। घरेलू टूर पर अब तक 13 टूर्नामेंट खेले गये हैं जिसके आर्डर ऑफ मेरिट में गौरिका बिश्नोई पहले जबकि नेहा त्रिपाठी दूसरे स्थान पर हैं।

यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इन दोनों खिलाड़ियों के बाद अमनदीप द्राल, रिधिमा दिलावरी, गुरसिमर बदवाल, अफशां फातिमा, सिद्धि कपूर, अनन्या दातार और खुशी खानीजऊ का स्थान है। आर्डर ऑफ मेरिट में जगह पाने के लिए खिलाडियों को 80 प्रतिशत घरेलू टूर्नामेंट में खेलना जरूरी होता है लेकिन दो ऐसे खिलाड़ी भी है जो इस सूची में नहीं है लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है और उन्हें इंडिया ओपन का टिकट मिला है। इसमें छह टूर्नामेंटों में भाग लेकर तीन में जीत दर्ज करने वाली त्वेसा मलिक और गौरी खरहादे शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी स्विट्जरलैंड की मेलानी मेट्जलर, चीन की लियू यान और थाईलैंड की रेणुका सुक्सुकोंट को भी जगह दी गई है। 

Sanjeev