नागरिकता कानून के विरोध में जामिया हिंसा से परेशान हुए पठान, जताई छात्रों की चिंता

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2019 - 12:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: नागरिकता (संशोधन) कानून के विरोध में दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास छात्रों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी देर शाम बड़ी संख्या में छात्रों ने इसके खिलाफ जबरदस्त हंगामा और पथराव किया।  ऐसे में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर इस प्रदर्शन पर कई छात्रों के घायल होने पर चिंता जताई है। 


दरअसल, पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप तो चलते रहेंगे लेकिन मैं और हमारा देश जामिया मीलिया के छात्रों को लेकर चिंतित है। आपको बता दें कि पुलिस सूत्रों के मुताबिक सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी छात्र विश्वविद्यालय के बाब-ए-सर सय्यद गेट पर एकत्र हुए और सुरक्षा के लिए लगाया गया गेट तोड़ डाला। छात्रों ने पुलिस पर पथराव भी किया जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है। 

neel