पुरस्कार राशि में पक्षपात को लेकर महिला खिलाडिय़ों का विरोध जायज: इनफैनटिनो

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 04:27 PM (IST)

किगाली (रवांडा): फीफा अध्यक्ष जियानी इनफैनटिनो ने कहा कि उन्हें पता हैं कि महिला फुटबाॅलर विश्व कप की पुरस्कार राशि में असमानता को लेकर नाराज हैं और इसी को देखते हुए फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों को दी जाने वाली नकद राशि को बढ़ाकर तीन करोड़ डालर कर दिया गया है।

फीफा परिषद की यहां शुक्रवार को होने बैठक से पहले ऑस्ट्रेलिया, नार्वे, स्वीडन और न्यूजीलैंड के खिलाडिय़ों के संघों ने 2019 में होने वाले विश्व कप में महिलाओं को मिलने वाली पुरस्कार राशि में सुधार करने की मांग की थी। इनफैनटिनो ने कहा, ‘इस मामले में की गई टिप्पणियां पूरी तरह से जायज है।

संघ और खिलाड़ी अपने हितों की बात कर रहे हैं। हमें इसके बीच का रास्ता निलकना होगा और मुझे लगता है कि हमने इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ाया है। शायद एक दिन ऐसा भी हो जब पुरूषों की तुलना में महिला फुटबाॅल ज्यादा कमाई करें।’

Rahul