IPL ट्रॉफी देने के विवाद पर COA में होगी चर्चा

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 09:43 PM (IST)

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का अंत भले ही शानदार हुआ हो लेकिन पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान विजेता ट्रॉफी देने को लेकर उठे विवाद पर प्रशासकों की समिति (सीओए) की 21 मई दिल्ली में होने वाली बैठक में चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि सीओए की सदस्य डायना इडुल्जी विजेता टीम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना के साथ ट्रॉफी देना चाहती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इडुल्जी ने जयपुर में हुई महिला टी-20 चैंपियनशिप में भी विजेता टीम को ट्रॉफी दी थी।

दरअसल एक प्रस्ताव लाया गया था जिसमे इडुल्जी के सीके खन्ना के साथ ट्रॉफी देने की बात की गई थी लेकिन आठ अप्रैल को सीईओ की बैठक में यह तय किया गया था कि ट्रॉफी सीके खन्ना ही विजेता टीम को देंगे। वहीँ सीओए के तीसरे सदस्य हालांकि डायना के ट्रॉफी देने के पक्ष में नहीं थे। आईपीएल में अंत में बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने ही हैदराबाद में विजेता मुंबई इंडियंस को विजेता ट्रॉफी दी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News