कोरी एंडरसन ने की शादी, इस हसीना के लिए न्यूजीलैंड छोड़ बस गए अमेरिका
punjabkesari.in Monday, Aug 09, 2021 - 02:47 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन गर्लफ्रैंड मैरी मार्गेट के साथ शादी कर ली है। इसकी जानकारी एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके दी है। फोटो में दोनों परिवार के लोग शामिल दिखाई दे रहे हैं। एंडरसन ने इसके साथ ही शादी कई और फोटो भी शेयर की हैं जिसमें मेहमान इस कपल के लिए खुशी व्यक्त कर रहा है।
कोरी एंडरसन ने इंस्टा पर पत्नी मैरी के साथ डांस करते हुए की भी वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में एंडरसन और मैरी के डांस पर सभी मेहमान तालियां बजा रहें हैं। जिस चर्च में कोरी एंडरसन की शादी हुई उसे फूलों से अच्छी तरह से सजाया गया। इस दौरान यह कपल बाकी मेहमानों के साथ खाना खाते हुए भी दिखाई दिया।
कोरी एंडरसन के करियर की बात करें तो उन्होंने वनडे में सबसे तेज शतक लगाकर रातों-रात क्रिकेट जगत में मशहूर हो गए थे। उनके इस रिकॉर्ड को बाद में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स ने तोड़ा था। कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में 32.52 की औसत से 683 रन बनाए हैं। जबकि उन्होंने 49 वनडे मैचों में 1109 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में खेले 31 मैचों में वह 485 रन बनाने में कामयाब हो पाए हैं।
न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके कोरी एंडरसन अब अमेरिका में क्रिकेट खेलते हुए दिखाई देंगे। कोरी एंडरसन ने अमेरिका की मेजर टी20 लीग में खेलने के लिए तीन साल का अनुंबध किया है। इसके पीछे यह भी एक कारण है क्योंकि कोरी एंडरसन की पत्नी मैरी मार्गेट अमेरिका से हैं।