अमरीकी मंगेतर के कारण न्यूजीलैंड छोड़ेंगे कोरी एंडरसन, अब USA से खेलेंगे

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 12:08 PM (IST)

ऑकलैंड : 36 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचाने वाले न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया है। एंडरसन अब जल्द ही संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से खेलते नजर आएंगे। 29 वर्षीय ऑलराउंडर की शुरुआत अमेरिका में मेजर लीग टी 20 क्रिकेट से होगी। संभवत: इसमें वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यूएसए का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बताया जा रहा है कि एंडरसन की मंगेतर उ ई मैरी शमबर्गर अमेरिकी है। कोविड -19 महामारी के दौरान एंडरसन ने अपना ज्यादातर समय टेक्सास में ही बिताया था। अमरीका भी क्रिकेट में अपनी दावेदारी पुख्ता करने के लिए टीम को मजबूत करने में जुटा हुआ है। इसके लिए अमेरिकी क्रिकेट एंटरप्राइजेज रणनीति के तहत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों से संपर्क साध रहा है।  

इसी कड़ी में पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेटर सामी असलम और इंग्लैंड के 2019 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी लियाम प्लंकेट का भी नाम आ रहा है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी रस्टी थेरॉन और डेन पिडट पहले ही यूएसए में खेलने के लिए राजी हो चुके हैं। 

बता दें कि मेजर लीग टी 20 क्रिकेट में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी निवेश किया है। शाहरुख खान की इस कंपनी की कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम है। अब यह मेजर लीग क्रिकेट में निवेश करने जा रहा है जोकि 2022 में शुरू होने की उम्मीद है।

Jasmeet