कोरोना का कहर: फ्रांस एथलेटिक्स प्रमुख ने भी ओलंपिक स्थगित करने की मांग की

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 09:44 AM (IST)

पेरिस: फ्रांस एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष ने रविवार को कहा कि उन्हें यह बात समझ नहीं आ रही कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न हुए हालात के बावजूद तोक्यो ओलंपिक स्थगित करने से क्यों इनकार कर रही है।

आंद्रे गिरोड ने कहा कि फ्रांस राष्ट्रीय ओलंपिक समिति को फैसला करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता कि आईओसी नंबर एक ओलंपिक खेल की बात नहीं सुन रही।' उन्होंने कहा, ‘हर कोई इस बात से सहमत है कि खेल निर्धारित तारीख पर आयोजित नहीं किये जा सकते।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News