इटली में कोरोना का कहर, 3 अप्रैल तक सभी खेल आयोजनों पर रोक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2020 - 10:17 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: चीन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश इटली ने अपने यहां होने वाले सारे खेल आयोजनों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। गौरतलब है कि इटली में अब तक कोरोना वायरस से 7375 लोगों के प्रभावित होने तथा 463 लोगों के मौत होने की पुष्टि हो चुकी है।

इटली के प्रधानमंत्री गियुसेप्पे कोंटे ने सोमवार देर रात कहा कि हालात में खेल आयोजनों को जारी रखने का कोई मतलब नहीं बनता है। उन्होंने कहा कि प्रशंसको को इससे निपटना होगा । उन्होंने जिम जाने पर भी रोक लगाने की बात कही है। इटली सरकार का यह आदेश मंगलवार से प्रभावी होगा।

सरकार के इस फैसले का असर इटली के टॉप फुटबॉल लीग तथा उनके ओलंपिक की तैयारीयों को प्रभावित करेगा।ज्ञात है कि कोरोना वायरस के कारण विश्व में कई बड़े खेल आयोजनों को रद्द किया जा चुका है। जिसमें चैंपियंस लीग जैसे बड़े फुटबॉल लीग तथा जापान के बेसबॉल लीग भी है।

neel