वेस्टइंडीज-आस्ट्रेलिया सीरीज में कोरोना ने लगाई सेंध, स्थगित हुआ दूसरा वनडे

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 12:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच मेजबान टीम से जुड़े एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्थगित कर दिया गया। कोरोना का मामला सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की पूरी टीम को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। जहां अब सबकी कोरोना जांच होगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने पॉजिटिव पाये गए व्यक्ति का नाम नहीं बताया।


टॉस के बाद स्थगित हुआ मैच
वेस्टइंडीज क्रिकेट की तरफ से इसे लेकर एक बयान जारी किया गया। इसमें बोर्ड ने कहा कि वेस्टइंडीज के एक सपोर्ट स्टाफ के सदस्य की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी वजह से टॉस के बाद मैच को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा। कोरोना प्रोटोकॉल के आधार पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।


कब खेला जाएगा मैच?
बोर्ड ने गुरूवार को कहा, ‘सारे टेस्ट के नतीजे आने के बाद यह फैसला लिया जायेगा कि यह मैच कब खेला जायेगा।' तीसरा दिन रात का मैच शनिवार को खेला जाना है। आस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 133 रन से जीता था।

Content Editor

rajesh kumar