कोरोना वायरस प्रभाव: प्रीमियर लीग के मैचों में हाथ नहीं मिलाएंगे खिलाड़ी

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 01:53 PM (IST)

 

लंदन: कोरोना वायरस से बचाव के तहत प्रीमियर लीग फुटबाॅल टूर्नामेंट के मैचों के दौरान खिलाड़ी और अधिकारी एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाएंगे। लीग ने गुरुवार को कहा कि चिकित्सा परामर्श से जुड़ा अगला नोटिस जारी होने तक खिलाड़ी और अधिकारी हाथ नहीं मिलाएंगे जो कि फुटबाॅल मैचों में एक परंपरा रही है। 

लीग ने बयान में कहा, ‘कोरोना वायरस नाक और मुंह के जरिए फैलता है और हाथ मिलाने से यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच सकता है।' फ्रेंच लीग ने भी बुधवार से इसी तरह के उपाय अपनाने शुरू कर दिये हैं। प्रीमियर लीग में शीर्ष पर चल रहे लिवरपूल ने भी कहा कि वह मैच के दिनों में बच्चों का उपयोग नहीं करेगा। अमूमन बच्चे मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों का हाथ पकड़कर मैदान पर जाते हैं। ब्रिटेन में गुरुवार तक 115 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News