कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म होने पर ही बहाल हो क्रिकेट: युवराज सिंह

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के पूर्व स्टार हरफनमौला युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का मानना है कि क्रिकेट तभी बहाल होना चाहिए , जब कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी पूरी तरह से खत्म हो जाये क्योंकि खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा खेल प्रशासकों के लिये सर्वोपरि होनी चाहिए । सभी खेलों की तरह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद है ।ऐसे में विभिन्न बोर्ड दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में मैच कराने की सोच रहे हैं । 

कोरोना वायरस दौरान खेलने पर युवराज सिंह का बयान 

युवराज ने  कहा ,‘‘ मेरी निजी राय है कि पहले अपने देश और दुनिया को कोरोना वायरस से बचाना है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इसे पूरी तरह से खत्म करना होगा क्योंकि अगर यह बढता रहा तो खिलाड़ी मैदान पर जाने से, ड्रेसिंग रूम या चेंजिंग रूम में जाने से भी डरेंगे ।’’ विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ ने कहा कि खिलाड़ियों पर वैसे ही मैदान पर काफी दबाव रहता है और वायरस के बारे में सोचते रहने से खेल पर से उनका ध्यान हटेगा । 

किसी खिलाडी के लिए कोरोना वायरस दौरान खेलना कैसा होगा 

उन्होंने कहा ,‘‘ खिलाड़ी किसी भी देश या क्लब के लिए खेले, उस पर काफी दबाव रहता है । ऐसे में कोरोना वायरस का डर लेकर वह खेलना नहीं चाहेगा ।’’ युवराज ने कहा ,‘‘ जब आप दस्ताने पहनकर उतरेंगे , पसीना बह रहा है और आप बल्लेबाजी कर रहे हैं । आपका केला खाने का मन है लेकिन किसी और के हाथ में केला है तो आप सोचेंगे कि नहीं , मुझे नहीं खाना चाहिए ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आप खेलते समय इस तरह के सवालों से बचना चाहेंगे । आपका ध्यान खेल पर होना चाहिए । यह मेरी राय है । इस पर लोग अपनी राय रख सकते हैं ।’’

Edited By

Anil dev