काऊंटी चैम्पियनशिप : चलते मैच में स्कूटर लेकर पिच पर आया युवा, खेल रुका
punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 02:47 PM (IST)

खेल डैस्क : काऊंटी चैम्पियनशिप के चलते मैचों के दौरान उस वक्त अजब वाक्या देखने को मिल जब स्कूटर लेकर एक युवा पिच तक आ गया। इंग्लैंड की बार्मी आर्मी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें क्लब क्रिकेट का यह मैच रुका हुआ दिखाई दे रहा है। युवा के मैदान में प्रवेश करने के बाद दर्शक भी हैरान हो जाते हैं। वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। माना जाता है कि यह 30 अप्रैल का है जब सोटन यूनिवर्सिटी क्रिकेट के ट्विटर हैंडल पर घटना की एक तस्वीर साझा हुई थी। देखें वीडियो-
Scooter stopped play.
— That’s so Village (@ThatsSoVillage) May 9, 2022
Turn the sound on too 😂
via @SotonUniCricket pic.twitter.com/zJTZpPoDiz
ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है। अतीत में बारिश, दर्शनीय स्थलों की समस्या, मैदान पर दौडऩे वाले जानवरों और गीले आउटफील्ड के कारण कई बार खेल बंद करना पड़ा है। कुछ साल पहले 2017 में दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान नई दिल्ली के पालम एयरफोर्स ग्राउंड में मैच को रोकने के लिए एक व्यक्ति ने अपनी कार को मैदान के बीच में सवार कर दिया। मैच में गौतम गंभीर, सुरेश रैना और इशांत शर्मा भी खेल रहे थे।