कोविड-19: सरकार के आपात कोच में 50 लाख रूपए देंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 02:02 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी कोविड 19 कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Epidemic) से निपटने के लिए सरकार के आपात कोच में 50 लाख रूपये देंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने बुधवार को कहा कि इन खिलाड़ियों के अलावा सानियर मैनेजर स्तर तक बोर्ड के कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन देंगे। 

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले

महाप्रबंधक या उससे ऊंचे पदों पद आसीन अधिकारी दो दिन का वेतन देंगे। मनी ने कहा, ‘पीसीबी यह पैसा इकट्ठा करके सरकार के कोरोना वायरस कोष में देगा।' पाकिस्तान में कोरोना वायरस के एक हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची स्थित अपना हाई परफार्मेंस सेंटर कोरोना वायरस से निपटने के लिये विशेष अस्पताल बनाने को दे दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News