CPL 19 : नरेन ने किया गेल के बल्ले को फेल, शाहरुख खान की टीम हारी
punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्ली : कैरेबियाई प्रीमियर लीग की एक बार फिर से विंडीज के स्पिनर और अब तेज तर्रार ओपनर सुनील नरेन ने तेज तर्रार शुरू कर दी। त्रिनिबागो एंड टोबेगो ने जमैका थहलवाइज के बीच खेले गए मैच में त्रिनिबागो टीम के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। जमाइका की टीम की ओर से भले ही ओपनर लेंडल सिमंस महज 11 रन पर चलते बने लेकिन इसके बावजूद नरेन शांत नहीं हुए। उन्होंने महज 22 गेंदों पर 46 रन बनाकर अपनी टीम को तेजतर्रार शुरूआत दिला दी।
नरेन जब आऊट हुए तब जमाइका का स्कोर 85 रन था इसके बाद वेबस्टर ने 49 गेंदों में 66 तो किरोन पोलार्ड ने 21 गेंद में 33 रन बनाकर त्रिनिबागो का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रनों पर ला खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी त्रिनिबागा की टीम 22 रनों से मुकाबला हार गई। त्रिनिबागा की ओर से क्रिस गेल ने 20 गेंदों में जहां 28 रन बनाए तो ओपनर फिलिप्स महज 6 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए।
हालांकि त्रिनिबागो की शुरुआती 10 ओवरों में ही स्थिति कमजोर थी लेकिन ऐसे मौके पर एक बार फिर से आंद्रे रसेल अपनी टीम के काम आए। उन्होंने 24 गेंदों में 44 रन बनाए लेकिन जब उनकी टीम जीत की ओर बढ़ रही थी तब वह अपना विकेट गंवा बैठे। त्रिनिबागो की ओर से वॉर्कर ने भी 33 गेंदों में 46 रन बनाए। बता दें कि त्रिनिबागो बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की टीम है।