क्रिकेट फैंस की BCCI से अपील, बोले- पाकिस्तान लीग खेलने वालों को ना मिलें IPL में जगह

punjabkesari.in Tuesday, Feb 19, 2019 - 12:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पुलावाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के रिश्ते में कडवाहट और बढ़ गई हैं। विश्व पटल पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने की नीति के बाद अब यह असर खेल के मौदान तक पहुंच गई है। ऐसे में अब क्रिकेट फैंस ने बीसीसीआई को ट्विटर पर अपील की हैं कि जो खिलाड़ी पीसीएल में खेल रहे है। उसे बीसीसीआई आईपीएल में बैन कर दे।

दरअसल, फैंस ने ट्विटर पर पाकिस्तान के साथ क्रिकेट से किसी भी तरह जुड़ने से मना कर रहे हैं। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की मनाही है, साथ ही भारतीय खिलाड़ी पीएसएल का हिस्सा नहीं होते हैं। हालांकि कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो दोनों ही लीग में हिस्सा लेते हैं। भारतीय फैंस का कहना है कि इस तरह को खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं दिया जाना चाहिए। 

ट्विटर पर लोग उन खिलाड़ियों को आईपीएल में बैन करने की मांग कर रहे हैं जो फिलहाल पीएसएल में खेल रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे खिलाड़ियों को पीएसएल और आईपीएल में चुनना होगा कि वह किस लीग में खेलना चाहते हैं।

 

 

 

 

 

 

neel