ENG vs IND 1st T20i के लिए क्रिकेट फैंस को आधी रात तक जागना होगा, देखे टाइमिंग

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 09:23 PM (IST)

खेल डैस्क : इंगलैंड से टेस्ट सीरीज ड्रॉ करवाने के बाद अब टीम इंडिया की नजरें टी-20 सीरीज पर टिकी हुई हैं। 7 जुलाई से पहला टी-20 मैच होना है जिसके लिए रोहित शर्मा बतौर कप्तान वापसी कर चुके हैं। रोहित कोविड पॉजीटिव आने के कारण टेस्ट में खेल नहीं पाए थे लेकिन अब उनकी  परफार्मेंस पर सबकी नजरें रहेंगी। रोहित ने अब तक अपनी कप्तानी में एक भी टी-20 सीरीज गंवाई नहीं हैं। बहरहाल, दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 के लिए क्रिकेट फैंस को आधी रात तक जागना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि पहला टी-20 रात 10.30 बजे शुरू होगा जोकि देर रात डेढ़ बजे तक चलेगा। 

ENG vs IND 1st T20i, ENG vs IND, cricket news in hindi, Team india, Jos Buttler, Rohit sharma, इंग्लैंड बनाम भारत पहला टी20ई, इंग्लैंड बनाम भारत, क्रिकेट समाचार हिंदी में, टीम इंडिया, जोस बटलर, रोहित शर्मा

भारत बनाम इंग्लैंड सीमित ओवरों की श्रृंखला का समय
पहला टी 20 - रात 10.30 बजे
दूसरा टी 20 - शाम 7 बजे
तीसरा टी 20 - शाम 7 बजे
पहला वनडे - शाम 5.30 बजे
दूसरा वनडे - शाम 5.30 बजे
तीसरा वनडे - दोपहर 3.30 बजे

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
इंग्लैंड : 1 जेसन रॉय, 2 जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), 3 डेविड मालन, 4 मोईन अली, 5 लियाम लिविंगस्टोन, 6 हैरी ब्रुक, 7 सैम कुरेेन, 8 क्रिस जॉर्डन, 9 टायमल मिल्स, 10 रीस टॉपली/ डेविड विली, 11 मैट पार्किंसन
भारत : 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 ईशान किशन, 3 सूर्यकुमार यादव, 4 दीपक हुड्डा, 5 हार्दिक पांड्या, 6 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7 अक्षर पटेल, 8 हर्षल पटेल, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 युजवेंद्र चहल, 11 उमरान मलिक/अर्शदीप सिंह

ENG vs IND 1st T20i, ENG vs IND, cricket news in hindi, Team india, Jos Buttler, Rohit sharma, इंग्लैंड बनाम भारत पहला टी20ई, इंग्लैंड बनाम भारत, क्रिकेट समाचार हिंदी में, टीम इंडिया, जोस बटलर, रोहित शर्मा

मैच से पहले नवोदित कप्तान जोस बटलर बोले- 
आपके दिमाग में कुछ और चीजें चल रही हैं। आप कुछ चीजों के बारे में सोच रहे हैं और शायद कुछ और लोगों से बात कर रहे हैं। अपने खेल का अच्छा ध्यान रखना वास्तव में महत्वपूर्ण है। मैं ऐसा कप्तान बनना चाहता हूं जो सामने से नेतृत्व करता है।

रोहित शर्मा ने कोविड-19 से उभरने के बाद कहा- 
अपने देश के लिए खेलते हुए वापस आना हमेशा अच्छा होता है और आप अपने देश के लिए कोई भी खेल मिस नहीं करना चाहते हैं। हां, कुछ चीजें आपके नियंत्रण में नहीं होती। अब जब मैं वापस आ गया हूं, मैं उत्साहित हूं और आगे देख रहा हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News