कॉमनवैल्थ गेम्स 2022 में हुई क्रिकेट की एंट्री, ऐसे होगी क्वालिफिकेशन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 03:08 PM (IST)

नई दिल्ली : क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कॉमनवैल्थ गेम्स फैडरेशन और इंटरनैशनल क्रिकेट कौंसिल ने मिलकर 2022 में बर्मिंघम में 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाली कॉमनवैल्थ गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल कर लिया है। 2022 महिलाओं की आठ टीमें कॉमनवैल्थ गेम्स में हिस्सा लेंगी। इसके लिए सीजीएफ ने क्वालिफिकेशन प्रक्रिया घोषित कर दी है। इससे पहले 1998 में पहली बार कुआलालम्पुर में पुरुषों की टीमों ने हिस्सा लिया था।

Commonwealth Games Federation, International Cricket Council, Cricket, Commonwealth Games 2022, Qualification Process, Women Cricket, T 20 cricket, कॉमनवैल्थ गेम्स फैडरेशन, इंटरनैशनल क्रिकेट कौंसिल,

टूर्नामैंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। क्योंकि गेम्स इंगलैंड में होने हैं ऐसे में वह होस्ट होने के नाते क्वालिफाई कर चुकी है। छह जगहों के लिए आई.सी.सी. वुमन टी-20 टीम रैंकिंग देखी जाएगी जोकि 1 अप्रैल 2021 के बाद से लागू होगी। सिर्फ एक जगह के लिए कॉमनवैल्थ गेम्स क्वालिफायर करवाएंगे जाएंगे जिसकी डैडलाइन 31 जनवरी 2022 होगी। सभी मैच इंगलैंड के एजबस्टन के मैदान पर खेले जाएंगे।

Commonwealth Games Federation, International Cricket Council, Cricket, Commonwealth Games 2022, Qualification Process, Women Cricket, T 20 cricket, कॉमनवैल्थ गेम्स फैडरेशन, इंटरनैशनल क्रिकेट कौंसिल,

राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट हमारे लिए एक शानदार अवसर है कि हम विश्व स्तर पर महिलाओं के खेल को आगे बढ़ाते रहें। हम इस वृद्धि को गति देने और पिछले कुछ वर्षों में बरकरार की गई गति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हाल ही में आई.सी.सी. महिला टी-20 विश्व कप 2020 के फाइनल के लिए 86,174 जुड़े थे, इस बार ऐसा ही रोमांच देखने को मिल सकता है। मैं राष्ट्रमंडल खेल महासंघ को उनके समर्थन और इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं।

Commonwealth Games Federation, International Cricket Council, Cricket, Commonwealth Games 2022, Qualification Process, Women Cricket, T 20 cricket, कॉमनवैल्थ गेम्स फैडरेशन, इंटरनैशनल क्रिकेट कौंसिल,
राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के अध्यक्ष डेम लुईस मार्टिन ने कहा- हम बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की टी-20 क्रिकेट की शुरुआत से बिल्कुल खुश हैं। क्रिकेट हमेशा से कॉमनवेल्थ के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक रहा है और कुआलालंपुर 1998 में पुरुषों की प्रतियोगिता के बाद पहली बार हमारे खेलों में इसे वापस लाना इतना खास है। तब रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस सहित महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर इस शो में शामिल थे। अब महिलाओं की बारी है और मैं हीथर नाइट, हरमनप्रीत कौर और मेग लैनिंग जैसे सितारों को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News