क्रिकेट पत्रकार को चश्मा न पहनना पड़ा भारी, होटल ने 500 की बीयर के लिए वसूले 49 लाख

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 07:57 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : एशेज टेस्‍ट सीरीज कवर करने इंग्लैंड गए ऑस्‍ट्रेलिया के एक पत्रकार को चश्मा न पहनना इतना भारी पड़ा कि उन्हें करीब 500 रुपए की बीयर के लिए 49 लाख रुपए का भुगतान करना पड़ा। इस पत्रकार का नाम पीटर लेलोर है और मैनचेस्‍टर टेस्‍ट कवर करने गए मॉलमेसन होटल में उनके साथ ये वाक्त हुआ। पत्रकार ने सोशल मीडिया के जरिए इस बारे में जानकारी दी। 

 

'यह इतिहास की सबसे महंगी बीयर है' 

लेलोर ने ट्विटर पर बीयर बोतल और होटल के बिल की फोटो डालते हुए लिखा, आपने यह बीयर देखी? यह इतिहास की सबसे महंगी बीयर है। मैंने इसके लिए मैनचेस्‍टर की मॉलमेसन होटल में 99,983.64 ऑस्‍ट्रेलियन डॉलर चुकाए हैं। सच कह रहा हूं।' उन्‍होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह एक अच्‍छी बीयर है। इसके ऑरिजनल वर्जन को काफी अवार्ड मिले थे। इसे ब्रिटेन की सुप्रीम चैंपियन बीयर का दर्जा भी मिल चुका है लेकिन यदि आप सोच रहे हें कि कोई भी बीयर 10 हजार ऑस्‍ट्रेलियन डॉलर से ज्‍यादा की नहीं हो सकती है तो मैं आपसे सहमत हूं।' 

उस बीयर के लिए मैंने कितने रुपए चुकाए 

पीटर ने कहा कि इस दौरान उन्होंने चश्मा नहीं पहना था। उन्होंने कहा कि मेरे ये पूछने पर कि उस बीयर के लिए मैंने कितने रुपए चुकाए हैं तो बारटेंडर ने अपना मुंह हाथ से ढक लिया और वह हंसने लगी लेकिन कीमत नहीं बताई। उसने कहा कि कुछ गलती हो गई है और वह इसे ठीक कर देगी।' 

असल कीमत है इतनी 

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बीयर की कीमत 5.50 पाउंड थी जो भारतीय रुपए में 486 रुपए बनती है। 

Sanjeev