नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ियों ने दिए खास संदेश

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 10:39 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आज भारत की आजादी में अहम योगदान देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। उनका जन्म 23 जनवरी को 1897 में (उड़ीसा) के कटक में हुआ था। अपने पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए उन्होंने वर्ष 1920 में आईसीएस की परीक्षा दी और चौथा स्थान लाए। उनके जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा काफी प्रसिद्ध है। ऐसे में टीम इंडिया के क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सोशल मीडिया पर फैंस को एक संदेश दिया।

" We should have only one wish, the desire to die so that India can live; Desire to die a martyr's death so that the path of freedom can be paved with the blood of martyrs.” #netajisubhashchandrabose pic.twitter.com/WC3Ay9bCIB

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 23, 2020

दरअसल, क्रिकेटर से संसाद बने टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज हमारे अंदर बस एक ही इच्छा होनी चाहिए, मरने की इच्छा ताकि भारत जी सके! एक शहीद की मौत मरने की इच्छा ताकि स्वतंत्रता का मार्ग शहीदों के खून से प्रशश्त हो सके।' 

"तुम मुझे खून दो , मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा देकर भारत की आजादी की भावना को नई शक्ति, नया प्राण और दिशा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, माँ भारती के लाल #SubhasChandraBose जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन ! देश को आपपर सदेव गर्व है और आपका क्रतज्ञ है ! pic.twitter.com/QbnrIrAaRZ

— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 23, 2020

वही सहवाग ने कहा, "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा देकर भारत की आजादी की भावना को नई शक्ति, नया प्राण और दिशा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, माँ भारती के लाल #SubhasChandraBose जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन ! देश को आपपर सदेव गर्व है और आपका क्रतज्ञ है !

On his birth anniversary, humble tributes to the great #NetajiSubhasChandraBose whose defiant patriotism and commitment towards India made him one of the greatest freedom fighters in Indian history.

Jai Hind 🙏 pic.twitter.com/Cp2fDwBQr7

— VVS Laxman (@VVSLaxman281) January 23, 2020

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, उनकी जयंती पर, महान #NetajiSubhasChandraBose को विनम्र श्रद्धांजलि, जिनकी भारत के प्रति देशभक्ति और प्रतिबद्धता ने उन्हें भारतीय इतिहास में सबसे महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक बना दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News