Bye Bye 2019 क्रिकेट : ’19 में रोहित ‘21’, कोहली से ऐसे निकल गए आगे

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 05:53 PM (IST)

जालन्धर (जसमीत सिंह) : भारतीय क्रिकेट में यह दशक क्रिकेट विश्व कप ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनूठी उपलब्धियों के लिए भी जाना जाएगा। दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में कोहली सबसे ऊपर हैं। वहीं, रोहित इसी दशक के दौरान तीन दोहरे वनडे शतक लगाकर टॉप पर बैठे हुए हैं। भले ही इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अपने बल्ले से रंग जमाया लेकिन जो काम रोहित और कोहली कर गए वह टीम इंडिया को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए काफी था। 

रोहित और विराट ने इस दशक के दौरान लगभग एक जैसे कई रिकॉर्ड बनाए। जैसे सेंचुरी, रन, औसत वगैरह-वगैरह। 2019 से पहले की बात करें तो ज्यादातर मौकों पर कोहली ही रोहित पर भारी पड़ते थे। मतलब, दोनों का रिकॉर्ड में 19-21 का फर्क होता था। लेकिन 2019 क्लियर कट रोहित को 21 पर ले आया। उन्होंने कई विश्व रिकॉर्ड बनाए। आइए जानते हैं रोहित द्वारा बनाए गए बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में-

7 विभिन्न कंट्रीज के खिलाफ एक ही साल में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर
78 छक्के (सबसे ज्यादा) 2019 में वनडे फॉर्मैट में लगाए रोहित ने, 2018 में 74, 2017 में 65 छक्के लगाकर टॉप पर रहे थे
28 शतक लगा चुके हैं, अब उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (43) रिकी पोंटिंग (30) ही


5 शतक लगाए विश्व कप में, इतिहास में ऐसा करने वाले पहले शतक
57 प्रतिशत कन्वर्जन रेट है 2018 के बाद से वनडे में 50+ को शतक में बदलने के लिए
8 बार वनडे में 150+ स्कोर बना चुके हैं रोहित, वार्नर (6) को पीछे छोड़ा

7 सालों से इंडिया के टॉप स्कोरर

2013 - (209)
2014 - (264)
2015 - (150)
2016 - (171*)
2017 - (208*)
2018 - (162)
2019 - (159)
1490 रन साल 2019 के दौरान वनडे फॉर्मैट में बनाए रोहित शर्मा ने, विराट, शाई होप को छोड़ा पीछे
2019 में सर्वाधिक 7 शतक लगाए, सचिन एक साल में 9 शतकों के रिकॉर्ड के साथ अभी भी नंबर 1 पर हैं

2442 रन सभी फॉर्मैट (वनडे, टैस्ट, टी-20) में इस साल बनाए, सिर्फ विराट कोहली (2455) से रहे पीछे
408 छक्के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगा चुके हैं, अब क्रिस गेल (534), शाहिद अफरीदी (476) ही आगे 

कोहली की रिकॉर्ड बुक हुई और लंबी

विराट भले ही कई रिकॉडर््स में रोहित को पीछे नहीं छोड़ पाए लेकिन उनके लिए यह साल बुरा नहीं गया। जानिए उनके कुछ खास रिकॉर्ड-
फोब्र्स 2019 इंडिया लिस्ट में पहली बार बॉलीवुड एक्टर को पछाडऩे वाले पहले क्रिकेटर बने...
4 सैंचुरी वनडे में लगातार विराट ने बनाईं
7 डबल सैंचुरी लगा सचिन को पीछे छोड़ा

5 अर्धशतक विश्व कप में लगातार लगाने वाले पहले कप्तान बने
33 टैस्ट जीत के साथ भारत के सबसे सफल टैस्ट कप्तान बने कोहली, धोनी (27) को पीछे छोड़ा
41 सैंचुरी बतौर कप्तान इंटरनैशनल करियर में लगा चुके हैं, रिकी पोंटिंग की बराबरी पर आए

पूरे दशक में छाई रही टीम इंडिया

इसी दशक में 28 साल बाद क्रिकेट वल्र्ड कप जीता
157 जीत हासिल हुईं भारत को कुल 249 मैचों में
1.987 रेश्यो रही टीम इंडिया की इस दौरान, सबसे ज्यादा
79 मैच ही गंवाए टीम इंडिया ने (6 टाई और 7 नो रिजल्ट)

ऑस्ट्रेलिया इस दशक के दौरान 216 में 125 के साथ दूसरे तो इंगलैंड 218 में 123 जीत के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
35 सीरीज जीतीं टीम इंडिया ने इस दशक के दौरान, इंगलैंड ने 32 तो ऑस्ट्रेलिया ने 30 सीरीज जीतीं।

अन्य हाईलाइट

पृथ्वी शॉ पर डोपिंग के कारण 8 महीने का प्रतिबन्ध लगा।
टीम इंडिया ने गुलाबी गेंद से पहला डे-नाइट टैस्ट खेला।
सौरभ गांगुली भारतीय क्रिकेट बोर्ड के 39वें अध्यक्ष बने।


रवि शास्त्री फिर से भारतीय क्रिकेट टीम के कोच चुने गए।
42 विकेट लेकर साल के हाईएस्ट विकेटटेकर रहे मोहम्मद शमी
भारत ने आई.सी.सी. रैंकिंग में साल का समापन टैस्ट में नंबर एक, वनडे में नंबर 2 और टी-20 में 5वें स्थान पर किया।


आई.सी.सी. टैस्ट चैंपियनशिप में 360 अंकों के साथ टीम इंडिया सबसे आगे है, ऑस्ट्रेलिया 216 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर
दीपक चाहर भारत की ओर से 6 टी-20 मैचों में 16 विकेट लेकर टॉप स्कोरर रहे

Jasmeet