विश्व कप 2019 : सूट-बूट में इंगलैंड रवाना हुई टीम इंडिया, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 01:27 PM (IST)

नई दिल्ली : इंगलैंड और वेल्स में होने वाले क्रिकेट वल्र्ड कप के लिए टीम इंडिया बीती रात सूट-बूट में रवाना हुई। टीम इंडिया के खिलाडिय़ों ने मुंबई एयरपोर्ट से इंगलैंड के लिए फ्लाइट पकड़ी लेकिन इससे पहले खिलाडिय़ों ने एयरपोर्ट के लॉन्ज में खूब मस्ती भी की। कप्तान विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या जहां हंसी मजाक के मूड में दिखे तो कई प्लेयर मोबाइल पर गेम खेलते हुए नजर आए।
देखें तस्वीरें-

मोहम्मद शमी और भुवनेवर कुमार गेम खेलते हुए। साथ बैठे हैं शिखर धवन।

धोनी और यजुवेंद्र चहल भी मोबाइल में खोए नजर आए। वहीं, साथ ही हार्दिक पांड्या और विराट कोहली भी रिलेक्स मूड में दिखे।

रवाना होने से पहले हार्दिक पांड्या ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की।

भारतीय ऑलराऊंडर रवींद्र जडेजा ने भी रवाना होने से पहले सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर की। 

प्लेन में यात्रा करते हुए मोहम्मद शमी और विजय शंकर ने भी फोटोज खिंचवाईं।

केदार जाधव, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव सूट बूट में रवाना हुए।

यजुवेंद्र चहल, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और शिखर धवन ने फोटोसेशन भी करवाया। 

केएल राहुल लॉन्ज के एक कोने में बैठे दिखाई दिए।

दिनेश कार्तिक, केदार यादव, विजय शंकर, रोहित शर्मा फुर्सत के पलों में बातों में व्यस्त दिखे।

कोहली ने जताया था विश्वास जीतेंगे विश्व कप
इंगलैंड रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोच रवि शास्त्री के साथ कहा था कि यह उनका सबसे मुश्किल वल्र्ड कप होगा। कोहली ने कहा था कि इंग्लैंड में वनडे क्रिकेट खेलना इतना मुश्किल नहीं है जितना टेस्ट क्रिकेट खेलना। हमें भरोसा है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आईपीएल में हमारे सभी गेंदबाज वल्र्ड कप के मुताबिक गेंदबाजी कर रहे थे। हम अपनी क्षमता के मुताबिक खेल पाए तो विश्व कप भी जीत लेंगे।

Jasmeet