Cricket world Cup : टीम इंडिया ही जीतेगी IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला, यह हैं 5 सबूत

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2023 - 07:02 AM (IST)

खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर सबकी नजरें रहेंगी। यह मुकाबला टीम इंडिया (Team India) आसानी से जीत सकती है क्योंकि कई परिस्थितियां उनके हक में जा रही हैं। पाकिस्तान भले ही क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) के अपने पहले दोनों मुकाबले जीत चुका है लेकिन भारत के खिलाफ उनका सवार इतना भी आसान नहीं होगा। भारत पहले ही एशिया कप में पाकिस्तान को 228 रन से हरा चुका है। ऐसे में घरेलू धरती पर घरेलू दर्शकों के सामने भारतीय टीम का दबदबा रहेगा। आइए जानते हैं पांच ऐसे कारक जो पहले से ही टीम इंडिया को ही इस मैच का विजेता घोषित कर रहे हैं।

 


पावरप्ले में सबसे मजबूत
भारत की पावरप्ले साल 2022 के बाद से बॉलिंग स्ट्राइक रेट 32.5 चल रही है जोकि सभी टीमों से ज्यादा है। इस दौरान भारत की ओर से सबसे ज्यादा मो. सिराज विकेट (32) निकालने में सफल रहे।

भारत का रिकॉर्ड बेहतर
क्रिकेट विश्व कप में भारत और पाकिस्तान दोनों 7 बार में आमने-सामने हो चुके हैं और भारत को हर बार जीत का स्वाद चखने को मिला है। पाकिस्तान के लिए यह रिकॉर्ड भुलाना आसान नहीं होगा।

 

विराट कोहली के 3 शतक
पाकिस्तान के खिलाफ विराट 15 मैचों में 55 की औसत से 662 रन बना चुके हैं जिसमें 3 शतक भी शामिल हैं। विराट पाक से अपनी आखिरी भिड़ंत में 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन भी बना चुके हैं।

 

बाबर का खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान के लिए लंबे समय से बाबर आजम रन बना रहे हैं लेकिन एशिया कप के बाद से उनका प्रदर्शन खराब रहा है। वह भारत के खिलाफ 7 मैचों में 28 की औसत से 168 रन ही बना पाए हैं। भारत के पूर्व कप्तान गुंडप्पा विश्वनाथ ने मैच से एक दिन पहले एक इंटरव्यू  के दौरान कहा कि बाबर आजम जैसा बल्लेबाज कभी भी फॉर्म में वापसी कर सकता है बस वह कल न करें।

 

 

शुभमन का अहमदाबाद में प्रदर्शन
शुभमन अगर फिट हुए तो वह भारत को सबसे बड़ा फायदा देंगे। अहमदाबाद के मैदान पर 13 मुकाबलों में 79.50 की औसत से 795 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 165 है व उन्होंने 3 शतक लगाए हैं।

 

 

चिंता भी : बाएं हाथ के गेंदबाज से बचकर रहना होगा
रोहित 2021 के बाद से 13 में से 5 पारियों में पावरप्ले के दौरान बाएं हाथ के गेंदबाज का शिकार हुए हैं। उन्हें शाहीन से बचकर रहना होगा जोकि पहले ओवर में विकेट निकालने के लिए मशहूर हैं।

 


दोनों कप्तान पूरी तरह तैयार
बहरहाल, महामुकाबले से पहले दोनों कप्तानों ने प्री मैच वार्ता में बात की। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि में ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो कि ऐसे आंकड़ों (7-0) को देखता हूं। हमारा फोक्स इसपर है कि अच्छी क्रिकेट कैसे खेली जाए। सभी खिलाड़ी बड़ी भीड़ के सामने खेलने के आदी हैं। यह केवल आपके पक्ष में काम कर सकता है। यह आपके विरुद्ध काम नहीं कर सकता। टीम के बहुत से लोगों को बड़ी भीड़, उत्साह, मैदान का शोर पसंद है। लड़के वास्तव में इसका आनंद लेते हैं। वहीं, पाक कप्तान बाबर आजम ने विश्व कप में टीम के रिकॉर्ड पर कहा कि अतीत अतीत है। मैं वर्तमान पर फोक्स करता हूं। रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं।

 

 


इन पर सबकी नजरें : अब्दुल शफीक बनाम शुभमन गिल
दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों पर सबकी नजरें रहेंगी। खास तौर पर पाकिस्तान के लिए पिछले मुकाबले में शतक लगाने वाले अब्दुल शफीक तो अहमदाबाद में शानदार रिकॉर्ड रखने वाले शुभमन गिल पर। शुभमन के खेलने के 99 फीसदी चांस है। लेकिन अगर वह खेले तो दोनों के बीच रोमांचक जंग होगी।

 

 


ऐसी है पिच
अहमदाबाद में मौसम गर्म रहेगा। शाम को ओस पड़ सकती है। इसका मतलब है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कड़ी मेहनत करना होगी। यह काली मिट्टी की सतह है। इसके साथ वाली पिच पर न्यूजीलैड ने पहला मुकाबला खेला था जिसपर उन्हें इंगलैंड पर बड़ी जीत मिली थी। भारतीय टीम का अहमदाबाद में रिकॉर्ड अच्छा रहा है ऐसे में एक और जीत की उम्मीद की जा सकती है। 

 


दोनों देशों की संभावित प्लेइंग-11
पाकिस्तान:
1 अब्दुल्ला शफीक, 2 इमाम-उल-हक, 3 बाबर आजम (कप्तान), 4 मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), 5 सऊद शकील, 6 इफ्तिखार अहमद, 7 शादाब खान, 8 मोहम्मद नवाज, 9 शाहीन अफरीदी, 10 हसन अली /मोहम्मद वसीम, 11 हारिस रऊफ।
भारत: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 इशान किशन/शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 रवींद्र जड़ेजा, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 जसप्रित बुमरा, 10 कुलदीप यादव , 11 मोहम्मद सिराज।
 

Content Writer

Jasmeet