बेहद मुश्किल भरा था इस क्रिकेटर का बचपन, पिता के छोड़ जाने के बाद मजदूरी कर पेट पालती थी मां

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 07:58 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड की 31 गेंदों में 83 रनों की शानदार पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब को हार का सामना करना पड़ा है। सबसे खतरनाक टी20 क्रिकेट्स के रूप में जाने जाते पोलार्ड सुखी जीवन जी रहे हैं, लेकिन उनका बचपन बेहद मुश्किल भरा था। उनके पिता परिवार को छोड़कर चले गए थे जिसके बाद पोलार्ड की मां ने ही उन्हें पाला। पोलार्ड के अलावा उनकी तीन बहनें भी हैं।

PunjabKesari

पिता के घर से चले जाने के बाद परिवार का पेट पालने के लिए पोलार्ड की मां मजदूरी करती थी। पोलार्ड ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था कि उनकी मां मजदूरी करती थी और घर की आर्थिक हालत इतने खराब थे कि कभी-कभी तो हमें सिर्फ एक वक्त का खाना ही नसीब हो पाता था।

PunjabKesari

क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने के बाद धीरे-धीरे स्थिति बदल गई और पोलार्ड के टी20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अब वह करोड़ों के मालिक हैं। पोलार्ड आईपीएल के अलावा, पीएसएल, साउथ अफ्रीकी टी20 लीग, ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News