बुमराह की गेंदों पर ताबड़तोड़ शॉट्स लगाता है ये क्रिकेटर, लेकिन IPL में भी नहीं मिला मौका

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 02:08 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: यूं तो क्रिकेट के इतिहास में पिछले कुछ सालों में क्रिकेट ने कई खिलाड़ियों की जिदंगी को बदल दिया है। लेकिन ऐसा नहीं है कि क्रिकेट में लोग पैसे के लिए आते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत लगती है। समय-समय पर फैन्स को अपने पसंदीदा खिलाड़ी के संघर्ष से जुड़ी कहानियां फिल्मों, किताबों या किसी और तरीके से जानने को मिलती रहती हैं। लेकिन ऐसा ही एक कहानी हैं भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के दोस्त प्रियांक पांचला की। हालांकि क्रिकेट के गलियारों में उनका मु्द्धा काफी दूर है। जी हां, तो चलिए आज हम आपको उनकी जिंदगी और अबतक के क्रिकेट करियर की कुछ खास बातों से रूबरू करवाने जा रहे है। 


दरअसल, प्रियांक पांचाल गुजरात के ओपनर हैं और वो जसप्रीत बुमराह के दोस्त भी हैं। प्रियांक पांचाल शुरुआत से ही जसप्रीत बुमराह के खिलाफ खेलते आ रहे हैं। नेट्स पर वो बुमराह के साथ ट्रेनिंग करते हैं। दुनिया में बहुत कम बल्लेबाज हैं जो बुमराह के खिलाफ निडर होकर खेलते हैं, उनमें पांचाल भी शामिल हैं। पांचाल का रिकॉर्ड भी कमाल है। इस खिलाड़ी ने अबतक 90 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.83 के औसत से 6417 रन ठोके हैं। पांचाल के नाम 22 शतक और 24 अर्धशतक हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में भी पांचाल 39.90 के औसत से 2594 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 4 शतक भी निकले हैं। 


गौरतलब है कि पांचाल रणजी ट्रॉफी में साल 2014-15 से ही रनों की बरसात करते आ रहे हैं, पांचाल ने 2014-15 रणजी ट्रॉफी सीजन में 537 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 41.30 का था, 2016-17 में तो उन्होने कमाल कर दिया, 87.33 के औसत से 1310 रन ठोंक दिए, इसके बावजूद आईपीएल में उन्हें मौका नहीं मिला, फिर 2017-18 में 59.87 के औसत से 898 रन बनाए है।

neel