कैंची धाम दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर सुरेश रैना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 09:08 PM (IST)

नैनीताल : भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना मंगलवार को कैंची धाम पहुंचे और बाबा नीम करौरी महाराज के दर्शन किए। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री रैना आज सुबह कैंची धाम पहुंचे और उन्होंने कैंची धाम में नीब करौरी महाराज के दर्शन किये। उन्होंने पूजा अर्चना की और ध्यान कक्ष में बैठ कर कुछ देर ध्यान लगाया। साथ ही बाबा की शिला पर फूल माला चढ़ाई।

मंदिर प्रबंधक भयू साह और अन्य पदाधिकारियों की ओर से उनका स्वागत किया गया। वह यहां कुछ देर ठहरे। इस दौरान उन्होंने मंदिर पदाधिकारियों से वार्तालाप की। रवाना होने से पहले श्री रैना ने कहा कि उन्हें आज नीम करौरी महाराज के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। इससे उन्हें बड़ी शांति मिली। गौरतलब है कि नीम करौरी महाराज के दर्शन के लिये इन दिनों श्रद्धालुाओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। बाबा के दर्शन करने वालों में बड़ी बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)


नीम करौरी महाराज के दर्शन करने वालों में अभी तक देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, उप्र के मंत्री दारा सिंह, सपा नेता डिंपल यादव, क्रिकेटर विराट कोहली एवं उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर उमेश यादव, ऋषभ पंत, लक्ष्य सेन, अभिनेता एवं सांसद रवि किशन, अभिनेता राजपाल यादव आदि लोग शामिल हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News