एक IPL सत्र में सबसे ज्यादा 50 प्लस रन बनाने वाले खिलाड़ी, टाॅप पर है यह चहेता बल्लेबाज

punjabkesari.in Thursday, May 06, 2021 - 01:36 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बाॅयो बबल में कोविड-19 के मामले सामने आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सत्र को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। लीग में टाॅप बल्लेबाजों की बात करें तो केएल राहुल के चोटिल होने के बाद शिखर धवन ऑरेंज कैप के साथ टाॅप पर हैं। वहीं इस बार अभी तक केएल राहुल और फाॅफ डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा 4-4 अधशतक लगाए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आईपीएल एक सत्र में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन बनाए हैं। 

आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन बनाने लाखों लोगों के चहेते बल्लेबाज और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली हैं। विराट ने आईपीएल 2016 के दौरान सबसे ज्यादा 11 बार 50 प्लस रन बनाए थे जोकि एक सीजन में सबसे ज्यादा है। अभी तक उनका ये रिकाॅर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है। वहीं दूसरे और नम्बर पर डेविड वार्नर हैं जिन्होंने 2016 और 2019 में सबसे ज्यादा 9 बार 50 प्लस रन बनाए थे। वार्नर को एक मई को सनराइझर्स हैदराबाद ने कप्तान से हटाकर उनकी जगह केन विलियमसन को कप्तान बनाया था। तीसरे नम्बर पर क्रिस गेल हैं जिन्होंने 2012 में एक सत्र में सबसे ज्यादा 8 बार 50 प्लस रन बनाए थे। 

एक आईपीएल सत्र के दौरान सबसे ज्यादा बार रन बनाने वाले खिलाड़ी 

11: विराट कोहली (2016)
09: डेविड वार्नर (2016)
09: डेविड वार्नर (2019)
08: क्रिस गेल (2012)
08: केन विलियमसन (2018) 

गौर हो कि फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, ऐसे में आईपीएल का फिर से शुरू होना अभी संभव नहीं है। वहीं आईपीएल से जुड़े स्वदेशी खिलाड़ियों को जहां वापस अपने घर सुरक्षित भेजा जा रहा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं। फिलहाल इंग्लैंड के 11 में से 8 क्रिकेटरों को प्राइवेट जेट से लंदन भेज दिया गया है जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मालदीप भेजने और फिर वहां से अपने देश भेजने का इंतजाम किया जाएगा। इसके अलावा अन्य विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News