क्रिस्टियाना रोनाल्डो ने संन्यास लेने की अटकलों पर दिया बयान, जानें क्या है प्लान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2024 - 06:58 PM (IST)

लिस्बन : पुर्तगाल के फारवडर् क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने निकट भविष्य में संन्यास लेने के संन्यास लेने की अटकलो को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह यूरोप कप के बाद हो रही अपनी आलोचनाओं को लेकर चिंतित नहीं है। उन्होंने ऐसी अटकलो को भी खारिज किया जिनमें कहा गया है कि वह निकट भविष्य में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त करने पर विचार कर रहे हैं। 

रोनाल्डो ने कहा, ‘यह सब प्रेस से है। मेरे दिमाग में यह बात कभी नहीं आई कि मेरा पुर्तगाल की टीम के साथ समय समाप्त हो गया है।' इसके ठीक विपरीत इसने मुझे ईमानदार बने रहने के लिए और भी अधिक प्रेरणा दी।' उन्होंने कहा, ‘हमारी प्रेरणा राष्ट्रीय टीम में शामिल होकर नेशन लीग जीतने की है। हम इसे एक बार पहले ही जीत चुके हैं और हम ऐसा फिर करना चाहते हैं। मैं एक ही बात बार-बार कह सकता हूं, लेकिन मैं दीर्घकालिक नहीं सोचता, यह हमेशा अल्पकालिक होता है।' 

पुर्तगाल गुरुवार को नेशंस लीग के अपने पहले मैच में क्रोएशिया की मेजबानी करेगा। रविवार को लीग ए ग्रुप वन में स्कॉटलैंड से मुकाबला होगा। मैनेजर रॉबटर माटिर्नेज ने दो मैचों के लिए रोनाल्डो को टीम में शामिल किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev