PSL सॉन्ग की आलोचना करना अख्तर को पड़ा भारी, कंपोजर बोला- बड़ा आया ए.आर रहमान

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 07:16 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट ने पीएसएल का ऐथंम सॉन्ग रिलीज किया था। इस गाने को लेकर पीसीबी को कड़ी अलोचना का शिकार होना पड़ा था। यहां तक कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस गाने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। अख्तर ने इस गाने को लेकर कहा था कि यह कैसा गाना। कौन बनाता ऐसे घटिया गाने। अख्तर की इस आलोचना के बाद बाद पाकिस्तान के कई हस्तियों ने उनकी आलोचना की है। 

पाकिस्तान के अभिनेता नावीद रजा ने शोएब अख्तर के बयान पर कहा कि दूसरों की तारीफ करना सीखें। सबसे खराब वायरस इंसानों की कद्र ना करना। 'ग्रूव मेरा' एक अच्छा गाना है। वहीं पाकिस्तानी सिंगर फरहान सईद ने कहा कि वह अख्तर की इज्जत करते हैं लेकिन उन्होंने इस बार मूर्खता पूर्ण हरकत की है।  

अभिनेता और संगीतकार हारून शाहिद अख्तर के बयान से खुश नहीं दिखे। हारुन ने कहा कि मैं शोएब अख्तर को बदनाम नहीं करना चाहता लेकिन वह जब जिसके बारे में बात कर रहें हैं तो हमें उनकी इंग्लिश कमेंट्री के बात करनी चाहिए। दुर्भाग्यवश शोएब अख्तर का कोई भी शब्द इंग्लिश के व्याकरण के हिसाब से ठीक नहीं होता। उनकी हिम्मत कैसे हुई कि वह युवा संगीतकारों का इस तरह मजाक उड़ाए। बड़े तुम आए ए.आर. रहमान। 

गौर कि शोएब अख्तर ने पीएसएल 6 के एंथम सांग पर भड़ास निकालते हुए कहा था कि इतनी बुरी कम्पोज़िशन, इतना बुरा गाना, ये किसने बनाया है, पीसीबी का कौन सा बंदा है जिसने आइडिया दिया है और जिसको दिया और उसने क्या बनाया है। शर्म नहीं आती ये गाना बनाते हुए। आपने मेरे बच्चे डरा दिए। अगर आपको गाना नहीं आता तो मुझे कहते मैं गाता देता। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News