क्रोएशियाई टीम का स्वदेश लौटने पर नायकों की तरह स्वागत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 12:49 PM (IST)

जगरेबः विश्व कप फाइनल हारने के बाद स्वदेश लौटी क्रोएशियाई टीम का नायकों की तरह स्वागत किया गया और खिलाडिय़ों की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उमड़े थे। राजधानी के बीच बने चौक पर एक लाख से अधिक लोग जमा थे। 



कप्तान और विश्व कप गोल्डन बॉल विजेता लुका मोडरिच की अगुवाई में खिलाडिय़ों का खुली बस में जुलूस निकाला गया। लोगों ने हाथ में राष्ट्रध्वज और बैनर थाम रखे थे। एक बैनर पर लिखा था, ‘‘हमें यही क्रोएशिया पसंद है। हम जनसंख्या में कम है लेकिन काफी हैं।’



कई लोग तो काम छोड़कर सड़कों पर जमा थे । टीम का विमान उतरने पर लोकप्रिय गीत ‘प्ले आन माय क्रोएशिया, वेन आय सी यू माय हार्ट इज आन फायर’ गूंज उठा।


बता दे कि कुरेशिया का विश्वकप में शानदार प्रदर्शन रहा था कुरेशिया विश्वकप में फाइनल में पहुंचने तक अजय रहा था उसे सिर्फ एक हार मिली और वह भी फाइनल में फंसे कुरेशिया को इसलिए हीरो माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने तीन मुकाबले से खेले जिसमें वह पहले हाथ में पिछड़ रहे थे बावजूद इसके उन्होंने जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की तीन मुकाबले उनके इंजरी टाइम में भी गए।

 







Mohit