बड़ी खबर: CSK को लगा बड़ा झटका, सुरेश रैना निजी कारणों से IPL 2020 से हटे

punjabkesari.in Saturday, Aug 29, 2020 - 12:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: IPL 2020 को यूएई में शुरू होने में अब केवल 21 दिन का ही वक्त बचा है और उससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम (CSK) के 12 सदस्य कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में सीएसके के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से हट गए है। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को यह जानकारी दी। 33 साल के इस क्रिकेटर ने हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।

PunjabKesari
दरअसल, सीएके ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी काशी विश्वनाथन ने बयान ट्वीट कर बताया, ‘सुरेश रैना निजी कारणों से भारत लौट आये हैं और आईपीएल के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स इस दौरान सुरेश और उनके परिवार को पूरा समर्थन देगा।' सीएसके की टीम पहले ही परेशानी में है। भारतीय टीम के टी20 विशेषज्ञ तेज गेंदबाज सहित उसके दल के 12 सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आए हैं। जिसके बाद टीम ने अपना पृथकवास एक सितंबर तक बढ़ा दिया। भारत में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण आईपीएल के आगामी सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से हो रहा है। 

PunjabKesari
गौरतलब है कि रैना के क्रिकेट करियर को देखे तो उन्होंने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। रैना ने अपना आखिरी टेस्ट 2015 एवं आखिरी वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय 2018 में खेला था। सुरेश रैना ने टेस्ट करियर में एक शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 768 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 5 शतक और 36 अर्धशतक की मदद से 5615 रन बनाए। टी20 अंतरराष्ट्रीय में रैना ने 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1605 रन बनाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News