CSK आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 200+ रन बनाने वाली टीम, इसे छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 10:44 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की। चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने हैदराबाद के गेंदबाजों को विकेट लेने का कोई मौका नहीं दिया। रुतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कोनवे ने पहले विकेट लिए 182 रन की साझेदारी कर डाली। इस साझेदारी के बदौलत ही चेन्नई सुपर किंग्स 202 रन का आंकड़ा छू पाने में कामयाब हो पाई। 200+ रन बनाते ही चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम रिकॉर्ड कर लिया।

चेन्नई सुपर किंग्स अब आईपीएल में सर्वाधिक बार 200+ रन बनाने वाली टीम बन गई है। इस मामले में चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पीछे छोड़ा है। बेंगलुरु ने आईपीएल में अबतक 21 बार 200 या उससे अधिक रन बनाया। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 22 बार यह मुकाम हासिल किया है।

वहीं अगर टी20 क्रिकेट की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बार 200 से अधिक रन बनाने वाली टीमों में इंग्लैंड की समरेट सबसे आगे है। समरसेट ने टी20 क्रिकेट में 29 बार 200 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स का नाम आता है। चेन्नई ने आईपीएल और चैंपियंस लीग में कुल मिलाकर 25 बार 200+ रन बनाए हैं। 

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 200+ रन बनाने वाली टीमें 
  
29: समरसेट
25: चेन्नई सुपर किंग्स*
24: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
22: सैंट्रल डिस्ट्रिक्ट
22: यॉर्कशायर

Content Writer

Raj chaurasiya