CSK vs DC : मथीशा पथिराना ने पकड़ा सुपर से भी ऊपर कैच, धोनी से यूं मिली शाबाश

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 11:40 PM (IST)

खेल डैस्क : राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के दौरान दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर की कैच पकड़कर मथीशा पथिराना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दिल्ली को पावरप्ले में पृथ्वी शॉ के साथ डेविड वॉर्नर ने अच्छी शुरुआत दी थी। दोनों ने 9.3 ओवरों में 93 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे। इसी दौरान वार्नर ने शॉर्ट-फाइन पर स्विच-हिट खेली लेकिन सतर्क खड़े पथिराना ने अपने दाएं तरफ छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़ लिया। पथिराना की कैच देखकर जहां वॉर्नर हैरान रह गए तो वहीं, धोनी ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया।

 

 


दो यॉर्कर डाल निकाले विकेट
मथीशा पथिराना ने इस दौरान एक ही ओवर में अपने यॉर्कर से मिचेल मार्श और ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट निकाल दिया। उक्त घटनाक्रम 15वें ओवर में देखने को मिला जब पथिराना करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने पहले मिचेल मार्श को बोल्ड किया और इसके बाद 149 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट उखाड़ दिया।

 

 

 

 

मुकाबले की बात करें तो दिल्ली ने पहले खेलते हुए डेविड वॉर्नर और ऋषभ पंत के अर्धशतकों की मदद से 191 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की शुरूआत खराब रही। लेकिन रहाणे और डेरिल मिशेल ने मैच को जिंदा रखा। अंत में महेंद्र सिंह धोनी ने 16 गेंदों पर 37 रन तो जरूर बनाए लेकिन तब तक देरी हो चुकी थी। चेन्नई को 20 रन से हार झेलनी पड़ी।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News