CSK vs KKR : कोलकाता ने जीता मैच, चेन्नई को 6 विकेट से हराया

punjabkesari.in Saturday, Mar 26, 2022 - 11:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 का पहला मैच गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गया। पहले बल्लेबाजी के लिए आई चेन्नई की टीम ने धोनी अर्धशतकीय पारी के बदौलत 131 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम ने 18.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। कोलकाता के लिए रहाणे ने सर्वाधिक 44 रन बनाए और जीत में अहम योगदान दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स (पहली पारी)

  • चेन्नई को पहले ही ओवर में झटका लग गया है। ओपनर रुतुराज गायकवाड़ तीसरी ही गेंद पर विकेटकीपर नितिश राणा को कैच थमा बैठे। उमेश यादव के हाथ यह विकेट लगी। 
  • उमेश यादव ने डेवॉन कॉनवे को 3 रन पर आउट करके कोलकाता नाईट राईडर्स टीम को दूसरी सफलता दिलाई।
  • चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को तीसरा झटका वरूण चक्रवर्ती ने दिया। तेजी से रन बना रहे उथप्पा 21 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 28 रन बनाकर आउट हुए।
  •  रन लेने के चक्कर में अंबाती रायुडू अपना विकेट गंवा बैठे। रायुडू ने 17 गेंदों पर एक चौके और एक छक्का लगाकर 15 रन बनाए।
  • आंद्रे रसल ने शिवम दुबे को 3 रन पर आउट करके चेन्नई की आधी टीम को पवेलियन लौटाया। बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर धोनी आ गए हैं।
  • धोनी और जडेजा ने चेन्नई की पारी को संभाला। दोनों ही बल्लेबाजों ने संभल कर खेला और फिर आखिरी ओवर्स में गेंदबाजों की पिटाई की।
  • धोनी ने 38 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली तो वहीं जडेजा ने 28 गेंदों पर 26 रन बनाए।

कोलकाता नाईट राईडर्स (दूसरी पारी)

  • लक्ष्य का पीछा करने आई कोलकाता नाईट राईडर्स को अजिंक्या रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े।
  • केकेआर को पहला झटका डवेन ब्रावो ने दिया। ब्रावो ने वेंकटेश अय्यर को 16 रन पर धोनी के हाथों कैच आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई।
  • कोलकाता की टीम को दूसरा झटका भी ब्रावो ने दिया। ब्रावो ने नितिश राणा को 21 रन पर आउट करके अपना दूसरा शिकार बनाया।
  • अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्या रहाणे के रूप में कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा। सैंटनर ने रहाणे को 44 रन पर आउट करके चेन्नई को तीसरी सफलता दिलाई।
  • सैम बिलिंग्स ने छोटी पर आक्रमक पारी खेलकर टीम को जीत की ओर लेकर गए। पर जीत के दहलीज पर लाकर बिलिंग्स 25 रन बनाकर ब्रावो की गेंद पर आउट हो गए। 

 

Video : ये 5 प्लेयर दे सकते हैं फायदा

 

ये भी पढ़े - पोंटिंग का बड़ा बयान, ऋषभ पंत कप्तानी में तोड़ सकते हैं धोनी और विराट कोहली का रिकॉर्ड

ये भी पढ़े - IPL 2022 में हमें 2016 वाला विराट कोहली देखने को मिलेगा : गावस्कर

प्लेइंग इलेवन 

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।

कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News