CSK vs KKR : मैच से पहले हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित इलेवन पर डालें नजर

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 11:02 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का 38वां मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां सीएसके फिर शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए मैदान में उतरेगी। वहीं केकेआर फिर से टॉप चार में आने की कोशिश करेगी। 

हेड टू हेड 

कुल मैच : 25
सीएसके : 16 जीते 
केकेआर : 9 जीते 

पिच रिपोर्ट 

आईपीएल 2020 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इस स्थान पर दोपहर के खेल में 165 का औसत स्कोर बनाया है। पहले और दूसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने दो-दो जीत की हैं जबकि एक मैच सुपर ओवर अत पहुंचा था। 

प्वाइट टेबल 

सीएसके : मैच - 9, जीते - 7, हारे - 2, नेट रन रेट - +1.185, अंक - 14
केकेआर : मैच - 9, जीते - 4, हारे - 5, नेट रन रेट - +0.363, अंक - 4 

ये भी जानें 

  • राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल में दीपक चाहर की 29 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली है। 
  • आईपीएल 2021 के इंडिया लेग में पावरप्ले में केकेआर का औसत स्कोर 44 था। यूएई में हुए 2 मैचों में यह 60 रहा है। 
  • रविंद्र जडेजा ने केकेआर के खिलाफ 22 पारियों में 41.22 की औसत और 134.91 के स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं। 

संभावित प्लेइंग इलेवन 

चेन्नई सुपर किंग्स : फाफ डुप्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड 

कोलकाता नाइट राइडर्स : वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News