CSK vs KKR : प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उतरेगा कोलकाता, देखें हेड टू हेड रिकाॅर्ड
punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 01:44 PM (IST)
 
            
            स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2020 का 49वां मैच गुरुवार (29 अक्तूबर 2020) शाम 7.30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। केकेआर के प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है नहीं तो उसके लिए आगे की राह मुश्किल हो सकती है। वहीं सीएसके केकेआर सहित बाकी टीमों के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी।

हेड टू हेड
सीएसके और केकेआर के बीच 21 बार मैच खेला जा चुका है जिसमें चेन्नई ने 13 और कोलकाता ने 8 बार जीत दर्ज की है।
पिछला आईपीएल मैच (केकेआर बनाम सीएसके)
दोनों टीमों के बीच पिछला आईपीएल मैच 7 अक्तूबर को अबू धाबी में खेला गया था जिसमें केकेआर ने सीएसके पर 10 रन से जीत दर्ज की थी। केकेआर ने इस मैच में ऑल आउट होकर 167 रन बनाए थे जिसके जवाब में सीएसके 5 विकेट गंवाकर ओवर खत्म होने तक 157 रन ही बना सकी थी।

अंक तालिका में वर्तमान स्थिति
सीएसके इस बार खराब प्रदर्शन के कारण सबसे नीचे आठवें स्थान पर है। सीएसके ने 12 मैचों में से 4 जीते हैं और उसके 8 अंक है।
वहीं केकेआर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है और 12 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के पिछले पांच मैच
सीएसके को पिछले पांच मैचों में केवल 2 में ही जीत मिली है।
दूसरी तरफ केकेआर का भी यही हाल है जिसे 3 में हार और 2 में विजय देखने को मिली है।
दोनों टीमों के बेस्ट परफार्मर

बल्लेबाज
फाफ डु प्लेसिस (CSK) - 401
शुभमन गिल (KKR) - 378
इयोन मॉर्गन (KKR) - 335
अंबाती रायडू (CSK) - 291
शेन वॉटसन (CSK) - 285

गेंदबाज
सैम क्यूरन (CSK) - 13
वरुण चक्रवर्ती (KKR) -13
दीपक चाहर (CSK) - 12
शार्दुल ठाकुर (CSK) - 9
शिवम मावी (KKR) - 7


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            