CSK vs MI: पिछली हार का बदला लेने उतरेगी मुंबई, देखें हेड टू हेड रिकाॅर्ड और टाॅप प्लेयर्स

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 12:53 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2020 का 41वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस सीएसके को हराकर पिछली हार का बदला लेते हुए एक बार फिर प्वाइंट टेबल में स्थिति मजबूत करना चाहेगी।

हेड टू हेड 

चेन्नई और मुंबई के बीच 29 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। इस दौरान सीएसके ने 12 और मुंबई ने 17 बार जीत दर्ज की है। 

दोनों टीमों के बीच खेला गया आखिरी आईपीएल मैच 

सीएसके और मुंबई के बीच आखिरी आईपीएल मैच 19 सितम्बर को खेला गया था जिसमें सीएसके ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए थे जिसके जवाब में चेन्नई ने 4 गेंदें रहते 166/5 के स्कोर पर मैच को अपने नाम कर लिया था। 

प्वाइंट टेबल में स्थिति 

सीएसके की हालत प्वाइट टेबल में बेहद खराब है और 6 अंकों के साथ अंतिम (8वें) स्थान पर है। वहीं मुंबई मजबूत स्थिति में है और 9 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। 

पिछले पांच मैच 

सीएसके ने पिछले पांच मैचों में मात्र एक में जीत दर्ज की है। 

वहीं इसके विपरीत मुंबई ने पिछले पांच मैचों में मात्र एक में हार पाई है। 

मुंबई और चेन्नई के बेस्ट परफार्मर खिलाड़ी 

सबसे ज्यादा रन 

फाफ डु प्लेसिस (सीएसके) - 375

क्विंटन डी कॉक (एमआई) - 322

शेन वॉटसन (सीएसके) - 285

रोहित शर्मा (एमआई) - 260

अंबाती रायडू (सीएसके) - 250 

सबसे ज्यादा विकेट्स 

जसप्रीत बुमराह (एमआई) - 15

ट्रेंट बाउल्ट (एमआई) - 12

राहुल चाहर (एमआई) - 11

दीपक चाहर (सीएसके) - 10

सैम क्यूरन (सीएसके) - 10 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News